downtoearth-subscribe

HCNG : Fuel of The Future

ईंधन के बिना हम और आप अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते । अगर ईंधन न हो तो जिंदगी की गाड़ी के पहिए थम से जाएंगे । साथ ही जिस ईंधन का हम इस्तेमाल कर रहे है । वो स्वच्छ हो । दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर हाइड्रोजन मिश्रित सीएनजी यानी एच-सीएनजी ईंधन के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया जा रहा है। दिल्ली में एच-सीएनजी ईंधन से चलने वाली बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी है। इससे प्रदूषण में तो कमी आएगी ही..ईंधन के विकल्पों में भी इजाफा होगा। तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि गाड़ियों में ईंधन के तौर पर एचसीएनजी का उपयोग किया जाना कम खतरनाक है। विशेष के इस अंक में आज हम बात करेंगे कि एच-सीएनजी क्या है यह सीएनजी गैस से कैसे अलग है। इसका इस्तेमाल कैसे होगा, पर्यावरण के लिए इसके क्या फायदें हैं और भारत के लिए एच-सीएनजी क्यो जरूरी हैं।

Related Content