downtoearth-subscribe

Earth Overshoot day I अर्थ ओवरशूट डे

पृथ्वी की संसाधन उत्पादन करने की जितनी क्षमता है उससे ज्यादा हम उसका दोहन कर रहे हैं। हम ये भूल जाते हैं कि हमारे पास सिर्फ और सिर्फ एक पृथ्वी है लेकिन अमेरिका जर्मनी जैसे देशों की उपभोग दर पर अगर पूरी दुनिया जीने लग जाए तो हमें 3 से पांच पृथ्वियों की जरूरत पड़ेगी। लेकिन हम इंसान इस तथ्य को पूरी तरह से नकार चुके हैं। आलम ये है कि आज हम पृथ्वी के एक साल के संसाधनों की उपभोग सिर्फ सात महीनों में ही कर जा रहे हैं। आज विशेष में जानेंगे अर्थ ओवरशूट डे के बारे में। जानेंगे इसका सिद्धांत, इसकी अहमियत, मौजूदा स्थिति और भविष्य के खतरों को।